06 August 2012

Latest RTET 2012 News : सीकर : बिना रोल नंबर लिखे दस्तावेज नहीं लिए जाएंगे

सीकर. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा आरटेट की हार्ड कापी व मूल दस्तावेज सोमवार से जमा होंगे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जिले में 14 संग्रहण केंद्र बनाए हैं। इस बार जिले के सभी केंद्रों पर संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं। पिछले साल केंद्र कम होने और सभी तहसील मुख्यालयों पर नहीं होने से काफी दिक्कतें हुई थी। 

बोर्ड सचिव मिरजूराम शर्मा के मुताबिक सोमवार से अभ्यर्थी संग्रहण केंद्रों पर अपनी हार्ड कापी व मूल दस्तावेज पर अपने रोल नंबर लिखने के बाद ही संबंधित संग्रहण केंद्र पर जमा करा सकेंगे। बिना रोल नंबर लिखे दस्तावेज नहीं लिए जाएंगे। दस्तावेज इन केंद्रों पर 22 अगस्त तक जमा किए जाएंगे। 


सीकर शहर में एसके कॉलेज, एसके स्कूल, हिंदी विद्या भवन, गुलाबी देवी स्कूल, मारू स्कूल, संस्कृत कॉलेज को संग्रहण केंद्र बनाया गया है। जबकि जिले के सरकारी पीजी कॉलेज नीमकाथाना, अरावली टीटी कॉलेज नीमकाथाना, राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल दांतारामगढ़, श्रीमाधोपुर, खंडेला व पलसाना में भी दस्तावेज जमा करा सकेंगे। इनके अलावा राजकीय गर्ल्स सीनियर सैकंडरी स्कूल लक्ष्मणगढ़ तथा राजकीय नेवटिया स्कूल फतेहपुर को भी संग्रहण केंद्र बनाया गया है।

No comments:

ShareThis