09 August 2012

Latest UPTET News : लखनऊ : टीईटी की जिम्मेदारी देने पर फैसला नहीं


टीईटी की जिम्मेदारी देने पर फैसला नहीं 

लखनऊ। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2012 कराने की जिम्मेदारी देने पर बुधवार को हुई बैठक में अंतिम निर्णय नहीं हो सका। इस संबंध में शीघ्र ही फिर बैठक बुलाई जाएगी। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने बैठक बुलाई थी। इसमें माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा विभाग के साथ राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक व सचिव को बुलाया गया था।
बैठक में टीईटी 2012 के आयोजन की जिम्मेदारी दिए जाने पर अंतिम निर्णय किया जाना था। पर सचिव माध्यमिक और माध्यमिक व बेसिक शिक्षा निदेशक के न आने की वजह से इसमें कोई निर्णय नहीं किया जा सका। इस संबंध में शीघ्र ही बैठक बुलाई जाएगी।

1 comment:

Prinjana said...

फर्जी प्राइमरी टीचर की भरमार है गाजीपुर, मऊ जिलो मे सभी बङे आराम से अधिकारियो और बाबूओ से मिलकर अपना varification करा रहे है।एक गैग सक्रिय है जो बङे आराम से फर्जी नियुक्ति करा रहा है।
कब होगा इन फर्जी प्राइमरी टीचरो का रिटायरमेन्ट। ना कोई डिग्री ना कोई सर्टीफिकेट फिर भी फर्जी प्राइमरी टीचर।
लेकिन हो रहा समायोजन व स्थानान्तरण की बात।

ShareThis