03 July 2012

Latest RTET 2012 News : सीकर : आरटेट : बिना स्वीकृति के एसके कॉलेज ने जमा कर लिए आवेदन पत्र

सीकर.आरटेट के ऑनलाइन किए जा रहे आवेदनों के बीच एसके कॉलेज प्रशासन ने बिना स्वीकृति के कॉलेज में संग्रहण केंद्र बनाकर आवेदन पत्र जमा करना शुरू कर दिया।

संग्रहण केंद्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बनाए जाने की सूचना के बाद सोमवार को कॉलेज प्रशासन ने आनन फानन में आवेदन पत्र जमा करने बंद कर दिए हैं। सोमवार को कई विद्यार्थी पहुंचे लेकिन उन्हें यही कहा गया कि कुछ दिन आवेदन पत्र जमा नहीं होंगे। अभी बोर्ड से दिशा निर्देश आने हैं। यदि एसके कॉलेज को संग्रहण केंद्र नहीं बनाया जाता है तो जमा हुए आवेदन पत्र दूसरे केंद्र पर भेजने पड़ेंगे।

अब तक कॉलेज में 824 आवेदन पत्र जमा हो चुके हैं। बताया गया है कि कॉलेज को पिछले वर्ष संग्रहण केंद्र बनाया गया था लेकिन इसलिए इस साल भी आवेदन पत्र लेना शुरू कर दिया गया। बोर्ड की ओर से 14 जून से नौ जुलाई तक ऑन लाइन फॉर्म भरने का समय तय किया हुआ है लेकिन आवेदन पत्रों के संग्रहण करने के लिए भी स्थान तय नहीं किए हैं। सभी डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर की 12 जुलाई को अजमेर में बैठक भी होगी।

'दो-तीन दिन से आवेदन पत्र जमा कर रहे थे। अब सूचना मिली है कि बोर्ड संग्रहण केंद्र तय करेगा। इसलिए एक बार आवेदन पत्र लेने बंद किए हैं।'

सुभाषचंद, प्रिंसिपल एसके कॉलेज एवं डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर, आरटेट

शेखावाटी से 60 हजार आवेदन पत्र जमा होने की उम्मीद

सितंबर अक्टूबर तक 40 हजार शिक्षकों की भर्ती होनी है। ऐसे में विद्यार्थी आरटेट के लिए कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते। इस बार शेखावाटी से 60 हजार आवेदन पत्र जमा होने की संभावना जताई जा रही है। आरटेट की फस्र्ट एवं सैकंड लेवल की परीक्षा नौ सितंबर को आयोजित की जाएगी।

1 comment:

Kathy said...

You may choose which characteristics you happen to be ready to pay for, and which you're not. "Jiu Jiadian whether recovery pricing?" "It depends on fineness, the old general is not valued, not too old may give 10 yuan." Another salesperson claimed that: "for a price you can not talk with the recovery of personnel, but the general not valued. Engine Make : Briggs & Stratton Vanguard The major components of a dishwasher are made of steel and plastic.

ShareThis