03 April 2012

Latest IPL News : जयपुर : आईपीएल में मिलेगा सस्ता फास्ट फूड

जयपुर.आईपीएल का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। जयपुर में पहला मैच 6 अप्रैल को रात 8 बजे से खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होने वाले इस मुकाबले के लिए स्टेडियम में जहां प्लेयर्स प्रेक्टिस में जुटे हैं, वहीं मैनेजमेंट की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।


दर्शकों के बीच आईपीएल का उत्साह बढ़ाने के लिए इस बार टिकट के साथ फूड आइटम्स के दाम भी कम किए गए हैं। यानी अब आपको पिज्जा सिर्फ 30 रुपए और बर्गर 20 रुपए में ही मिलेगा। दर्शकों की सुविधा के लिए फूड सेंटर की ओर से स्टेडियम के 11 जोन में 65 स्टॉल्स लगाई जाएंगी। इसमें समोसा, पेप्सी, भेलपूरी, बिस्कुट, जूस, शेक, टी, कॉफी सहित सभी फास्ट फूड आइटम्स सस्ती दर पर मिलेंगे। वहां के फूड विक्रेता ने बताया कि ये दाम पिछले वर्ष की तुलना में काफी कम हैं। इस बार दीर्घा में हॉकर्स के साथ प्राइस लिस्ट भी होगी। इसके साथ यदि कोई हॉकर रेट से ज्यादा में बेचता है, तो दर्शक उसकी शिकायत भी कर सकते हैं।

सचिन का महाशतक और 100 गिफ्ट
मुंबई इंडियंस के साथ 20 मई को होने वाला मैच बच्चों के लिए खास होगा। इसमें फूड सेंटर की ओर से सचिन तेंदुलकर के महाशतक के जश्न के लिए दर्शकों में बैठे 100 बच्चों को सरप्राइज गिफ्ट दिया जाएगा। सचिन को शुभकामनाएं लिखा स्पेशल केक भी तैयार किया जा रहा है, जिसे सचिन काट सकते हैं।

रॉयल्स काटेगा गुडलक केक
टीम की जीत के लिए राजस्थान रॉयल्स की ओर से हर मैच से पहले गुडलक केक भी काटा जाएगा। वहां के फूड विक्रेता ने बताया इस केक पर आरआर लिखा होगा। जानकारी के अनुसार हर बार अलग-अलग खिलाड़ी इसे काटेंगे।
मैन्यू अब पहले
कॉफी 20 30 से 40
टी 10 20
बेकरी आइटम 15-40 25-100
ऑरेंज-मैंगो डॉली 20 30 से ज्यादा
पॉपकोर्न 20-30 50 से ज्यादा
समोसा 25-2 40-2
मैंगो, मैंगो चॉकलेट,
ऑरेंज शेक 35 50 तक
पपीता, मैंगो, केला
जूस विद आइसक्रीम 30 -
मैन्यू अब
सूप20
बिस्कुट एमआरपी पर
पिज्जा 30
बर्गर 20
नीबू पानी 10
फैमिली पॉपकोर्न 50
(सभी आंकड़े रुपए में)

No comments:

ShareThis