23 February 2012

Latest RTET News : जयपुर : फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि दो अप्रैल, परीक्षा मई में संभव

फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि दो अप्रैल, परीक्षा मई में संभव 
भर्ती की लंबे समय से कवायद
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती फॉर्म २ मार्च से 

जयपुर : प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से सभी जिला परिषदों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इन भर्ती के लिए 2 मार्च से वेबसाइट पर फॉर्म मिलेंगे। इन फॉर्म को जमा कराने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल होगी। परीक्षा मई, 2012 में होने की संभावना है।

इस भर्ती में इंटरव्यू नहीं होंगे और लिखित परीक्षा में मिलने वाले अंकों के अनुसार ही तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लिए 41,000 पदों के लिए भर्ती होनी है। इसमें से 11,000 पद पहली से पांचवीं कक्षा तक के शिक्षकों के लिए और 30,000 पद छठी से आठवीं कक्षा के शिक्षकों के लिए होंगे।

इन पदों में से अभी जिला परिषदों की ओर से 39,544 पदों के लिए विज्ञापन जारी किए जाएंगे। ये अलग-अलग जिलों में रिक्त पदों के अनुसार अलग-अलग होंगे। बाकी पद एसबीसी के लिए 4 प्रतिशत की दर से आरक्षित रखे जाएंगे। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अनुसार आवेदन पत्र वेबसाइट www.exam.rajpanchayat.gov.in  डाउनलोड किए जा सकते हैं।

No comments:

ShareThis